मल्लिकार्जुन खरगे ने साहिबगंज में बीजेपी पर बोला हमला

sahibganj: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज साहिबगंज से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कुछ चुनिंदा व्यापारियों को मदद पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कम समय में ही अंबानी और अडाणी की दौलत में हजारों गुणा की वृद्धि हुई. और ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण में हुआ.


‘अडाणी के जरिये एलआईसी का पैसा लूटने का हो रहा प्रयास’


उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, लचर अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराया. अडानी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार भाजपा या मोदी की सरकार नहीं है बल्कि अडानी के इशारों पर चलने वाली सरकार है. केंद्र सरकार पूरी तरह अडानी के लिए काम कर रही है. एलआईसी का पैसा अडानी के माध्यम से लूटने का प्रयास जारी है.
उन्होंने कहा कि भारत के निवेशकों के साथ या सरकार पूरी तरह अन्याय कर रही है. खरगे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पिछले 60 सालों में लाखों किलोमीटर रेल की लाइनें बिछाई जिस पर एक बंदे भारत ट्रेन चलाकर मोदी अपनी उपलब्धि बता रहे हैं.


जो सच दिखाता है उसे जेल में डाल देते हैं- खरगे


खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो

भी सरकार को सच दिखाता है उन्हें ये लोग जेल में डाल देते हैं.

उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का सरकार दुरुपयोग कर रही है.

केंद्र सरकार को देश के आम नागरिकों की कोई चिंता नहीं है.

वे सिर्फ देश के दौलत को लूटने के लिए काम कर रहे हैं.

कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के विधायक और मंत्री रहे मौजूद


कार्यक्रम में खरगे के अलावे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,

प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, राज्य के मंत्री बादल पत्रलेख,

मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडे,

विधायक सहित साहिबगंज जिला अध्यक्ष बरकत खान पूर्व जिला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्र उपस्थित थे.

रिपोर्ट : अमन

Share with family and friends: