Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

ममता बनर्जी ने कांग्रेस और सीपीएम पर बड़ा हमला बोला

 पटना: राजधानी पटना में बीते 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक हुई. थी जहां शामिल हुए तमाम नेताओं ने अगामी लोकसभा चुनाव में BJP के खिलाफ एकजुट होने पर मंथन किया.

था बैठक में विपक्षी दलों की आपसी सहमति  भी बनी और अब बैठक के बाद बंगाल लौंटीं ममता बनर्जी ने कांग्रेस और सीपीएम पर बड़ा हमला बोला है जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है.

बिहार की राजधानी पटना में अभी महागठबंधन की बैठक के चार दिन भी नहीं बीते हैं की आपस में ही वर्चस्व की लड़ाई सामने आने लगी है और गठबंधन के अगुआ रही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस को सीधे टारगेट करते हुए उसे बीजेपी की बी टीम कह दिया और बग़ैर कांग्रेस के दिल्ली बंगाल में महाजोत गठबंधन की बात कह डाली , ज़ाहिर है इससे अगर सबसे ज़्यादा ख़ुशी किसी दल को मिली है तो वो बीजेपी है.

हालांकि महागठबंधन के सभी दलों की दीदी के इस बयान के बाद धड़कने तेज हो गई है और सभी दल इसपर सधी हुई प्रतिक्रिया दे रहें हैं  साथ ही इसका ठीकरा बीजेपी पर फोड़ती है .

ममता ने कांग्रेस को बंगाल में BJP की ही टीम बताया और कहा  कि BJP को एक भी वोट नहीं दें सीपीएम को वापस मत लाओ और कांग्रेस यहां बीजेपी की ही एक और टीम है  इसलिए उन्हें वोट न दें.

यानी जो लड़ाई ममता ने बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़नी शुरू की थी अब वही दीदी इस लड़ाई को बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस और बामदलों के ख़िलाफ़ भी शुरू कर दी है ऐसे में महागठबंधन का सियासी भविष्य क्या और कैसा होगा इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है ।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe