Gumla : गुमला के डुमरी थाना परिसर में गांजा बेजते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सतीश कुमार प्रसाद बताया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने बताया कि 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के आसपास गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम जैरागी में सतीश कुमार प्रसाद के द्वारा मादक पदार्थ गांजा का खरीद बिक्री किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Ranchi धुर्वा डैम से युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस…
Gumla : पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए उच्च पदाधिकारी को सूचित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में शामिल सभी जवान घटनास्थल छापेमारी के लिए अभियुक्त के घर ग्राम जैरागी पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति को घर में उपस्थित पाया गया उस व्यक्ति से उसका नाम, पता पूछने पर उसने अपना नाम सतीश कुमार प्रसाद बताया।
जब अभियुक्त से मादक पदार्थ गांजा की खरीद बिक्री करने से संबंधित पूछताछ किया गया तो पूछताछ के क्रम में उसकी गतिविधि संदिग्ध होने के पश्चात अभियुक्त को धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के तहत घर का तलाशी लेने हुए नोटिस दिया गया तथा घर का तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में अभियुक्त के घर के कमरे से एक सफेद प्लास्टिक भूरा रंग के सिल्वर टेप से लपेटा हुआ एवं सफेद प्लास्टिक में बंधा हुआ चार पैकेट गांजा बरामद हुआ।
छापेमारी के दौरान 90,630 कैश बरामद
पुलिस के अनुसार जब्त गांजा का कुल वजन 3.58 किलोग्राम है। इसके साथ ही एक काला रंग का बैग से कुल 90,630 रुपया बरामद किया गया जो कि गांजा बेचकर जमा किया गया था। बरामद सामान के संबंध में वैध कागजात की मांग की गई तो उसने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया।
ये भी पढ़ें-Sisai Assembly Seat : सुसासन या अरुण, क्या चाहती है सिसई, क्या फिर से कमल खिला पाएंगे उरांव…
तत्पश्चात बरामद सामानों को दो गवाहों के समक्ष विधिवत जब्ती सूची बनाकर जप्त किया गया एवं अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आज उसको न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में एसडीपीओ ललित मीणा, थाना प्रभारी अनुज कुमार, हवलदार वासुदेव चौधरी, सुनील राम, सलान आइंद, देव कुमार सिंह से सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
गुमला चैनपुर सुंदरम केशरी की रिपोर्ट—
Highlights