West Singhbhum: जिले के जैंतगढ़ थाना क्षेत्र के मुंडुई गांव में बीती रात करीब 7:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार मृतक की गांव में जमीन विवाद को लेकर किसी से कहासुनी हुई थी, उसी विवाद के बाद यह घटना हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाद के कुछ देर बाद ट्रैक्टर चालक ने व्यक्ति को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
परिजन ने शव उठाने से किया इंकारः
घटना की सूचना मिलते ही जैंतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आक्रोशित परिजनों ने शव को उठाने से इनकार कर दिया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। देर रात तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच समझौते का दौर चलता रहा। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी जारी है।
पुलिस ने शुरू की जांचः
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से मुंडुई गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
Highlights



































