ठेका मजदूरों की छंटनी नहीं करेगा प्रबंधन : निदेशक

रांची: एचइसी में ठेका मजदूरों की छंटनी प्रबंधन नहीं करेगा. अभी कर्मियों का कॉन्ट्रेक्ट इसलिए रिन्यूअल नहीं हो रहा है क्योंकि जीएसटी का पैसा बकाया है. उक्त बातें गुरुवार को एचइसी के कार्मिक निदेशक एके बेहरा ने कही.

वे एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर रहे थे. समिति के दिलीप सिंह ने बताया कि एचइसी मुख्यालय में कार्मिक निदेशक के साथ बैठक हुई.

इसमें प्रतिनिधिमंडल की ओर से ठेका मजदूरों का कॉन्ट्रेक्ट रिन्यूअल करने, बोनस का भुगतान करने, उपस्थिति रजिस्टर में हाजिरी बनाने और बकाया वेतन भुगतान पर बातचीत हुई.

बातचीत में निदेशक कार्मिक ने उपस्थिति रजिस्टर में हाजिरी बनाने के सवाल पर कहा कि जो शॉप इंचार्ज हाजिरी बनाने से मना करते हैं, उन पर प्रबंधन कार्रवाई करेगा. प्रबंधन ने किसी भी शॉप इंचार्ज को लिखित आदेश नहीं दिया है कि उपस्थिति रजिस्टर में नहीं बनाना है.

बोनस पर निदेशक ने कहा कि पैसा आते ही कर्मियों को भुगतान कर दिया जायेगा. पेमेंट स्लीप भी जल्द दिया जायेगा.

दिलीप सिंह ने कहा कि प्रबंधन के साथ वार्ता सकारात्मक रही. समिति की बैठक शनिवार को एफएफपी शेड में दिन के एक बजे होगी. बैठक में आगे की रणनीति बनायी जायेगी. वार्ता में

प्रबंधन की ओर से निदेशक कार्मिक के अलावा दीपक दुबे, प्रशांत और समिति की ओर से दिलीप सिंह, मनोज पाठक, वाई त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, हरेंद्र प्रसाद यादव, रामकुमार नायक, विमल महली, गिरीश चौहान, प्रेम सागर साहू, रामजनम ठाकुर शामिल थे.

Share with family and friends: