बेतिया : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे आज देर शाम बेतिया पहुंचे और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हमारी सरकार भाजपा व एनडीए जनकल्याण के लिए समेकित विकास पर काम करती है। मंगल पांडे के साथ बेतिया के सांसद डॉ. संजय जायसवाल सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।उन्होंने कहा कि हम काम भी करते हैं और परिणाम भी बताते हैं। हम आज देश दुनिया में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है।
मंत्री ने कहा कि बिहार में पिछले 20 वर्षो में प्रति व्यक्ति आय आठ गुणा औसत बढ़ा है। उन्होंने बताया कि 2005 में जहां प्रति व्यक्ति आय 7900 रुपया था आज यह बढ़कर 66 हजार रुपए हो गया है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए यह भी कहा कि बिहार में गरीबी हटाओ का नारा सब देते थे। पर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश कुमार ने काम कर गरीबी हटाने का काम कर रही है। पिछले नौ साल के कार्यकाल में भारत में गरीबी रेखा से ऊपर लगभग 24 करोड़ लोग आए हैं। जिसमें बिहार में नीति आयोग के रिपोर्ट के अनुसार, तीन करोड़ 70 लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं।
यह भी पढ़े : बेखौफ बदमाशों ने व्यक्ति का तोड़ा घर, Video Viral
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट