पटना : बिहार सरकार के मंत्री व बीजेपी के नेता मंगल पांडे ने पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। मंगल पांडे ने कहा कि राहुल गांधी भारत को और यहां की जनता को समझ नहीं पाए। भला यहां के बारे में वह क्या कह सकते हैं उनकी सोच इटली और ब्रिटेन की जैसी है। राहुल गांधी ने अपनी चुनावी जनसभा के दौरान राजपूतों के ऊपर जिस तरीके से बयान दिया उसको लेकर सत्ता पक्ष हमलावर है।
मंगल पाडे ने कहा कि राहुल गांधी इससे ज्यादा वह कुछ और नहीं सोच सकते हैं। वहीं तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि वह डिप्रेशन में खुद हैं वह क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के जनता के भलाई के लिए सोचते हैं। तेजस्वी यादव सिर्फ अपने परिवार को देखते हैं कि हमारा परिवार कैसे आगे बढ़े। नरेंद्र मोदी का पूरा देश परिवार है।
यह भी पढ़े : Breaking : चुनाव के दौरान Congress को फिर झटका, अरविन्दर सिंह लवली का इस्तीफा
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट