मांझी ने कहा- तेजस्वी को CM बनाने के चक्कर में ललन को देना पड़ा इस्तीफा

जहानाबाद : जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र में कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से मुलाकात करने और एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफा का राज खोला। उन्होंने कहा कि ललन सिंह एवं बिजेंद्र यादव तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार से प्रस्ताव रखा था। जैसे ही इस बात की प्रस्ताव रखा नीतीश कुमार पारा आसमान चढ़ गया और दो महीना पहले ही ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाने की तैयारी कर ली गई थी।

उन्होंने कहा कि तभी से नीतीश कुमार ललन सिंह के हटाने की बात चलने लगी। इसीलिए 29 तारीख को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई और ललन सिंह को इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं जब महागठबंधन से हट रहा था तो मैं नीतीश कुमार को कहा था कि आप कहते हैं कि जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाकर गलती किया। मैं आपको एक बात जरूर कह देना चाहता हूं कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनकर भारी गलती करेंगे।

मांझी ने कहा कि इसलिए ऐसा कदापि नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री इस बात को सोचकर उन्होंने ललन सिंह के हटाने का फैसला लिया गया। जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार चुना गया और कार्यकारी अध्यक्ष विजय चौधरी होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय में बिहार में भारी उलटफेर होना है। किसी भी हाल में नीतीश कुमार तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। इसीलिए सारा तना-बना बिछाया जा रहा है। किसी समय भी नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में वापस आ सकते हैं राजनीतिक में कुछ भी संभव है।

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: