गया : केंद्रीय मंत्री व हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने गया में प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने सीपीआई माले पर जमकर बरसे। मांझी ने कहा कि आईपीएफ और सीपीआई माले वाले लोग गलतफहमी में अनुसूचित जाति के लोगों को झंडा पकड़ा दिया है और उसका काम भी नहीं करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गरीब लोगों को तीन डिसमिल जमीन, सीलिंग पैमाना और भूदान के माध्यम से दी गई है। लगभग चार-पांच लाख एकड़ जमीन बांटी गई। उन्होंने प्रश्न उठाया कि क्या उस पर जमीन के कब्जे के लिए अनुसूचित जाति का कब्जा है।
Highlights
विधानसभा में भी अनुसूचित जाति को लेकर प्रश्न उठाया है – मांझी
उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी प्रश्न उठाया है। फिर अनुसूचित जाति के लोग को समझ आ गई और उनका साथ छोड़ दिया। क्योंकि अनुसूचित जाति के लोग उनका झंडा धो रहे हैं। जो जमीन कब्जा कर लिया है, जो अत्याचारी हैं, अब उन्हीं लोगों के साथ हो गए हैं। जीतन राम मांझी ने बताया कि जल्द ही गांधी मैदान पटना में अपने समाज के लोगों को बुलाएंगे और बैठक कर लोगों को जागृत किया जाएगा। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि दिल्ली में मुसलमान ने अच्छा वोट दिया जिसकी वजह से जीत हुई।
यह भी पढ़े : राज भूषण निषाद का लालू-तेजस्वी पर निशाना, कहा- दोनों अहंकार में हैं चूर
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट