Manoharpur Vidhansabha Chunav: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे में हम आपके लिए ला रहे हैं, चुनाव की एक विशेष सीरीज, जिसमें आपको बताएंगे, झारखंड की सभी 81 सीटों की सियासी जानकारियां और चुनावी संभावनाएं। आज मनोहरपुर विधानसभा के बारे में जानिए…
Highlights
मनोहरपुर विधानसभा सीट (Manoharpur Vidhansabha Chunav), पश्चिम सिंहभूम जिले में आती है। यह सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है। यहां पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म हो गयी है। 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 13 नवंबर को वोटिंग के बाद 23 नवंबर को सभी सीटों के साथ यहां भी वोटों की गिनती के साथ परिणाम जारी किया जाएगा। यहां मुख्य रूप से जेएमएम और आजसू के बीच मुकाबला है।
इस बार इस सीट (Manoharpur Vidhansabha Chunav) से जेएमएम ने जगत माझी को टिकट दिया है। वे जेएमएम सांसद जोबा माझी के बेटे हैं। इस सीट से जोबा माझी ने 2005 से अब तक तीन बार जीत दर्ज कर चुकी है। इस क्षेत्र में उनका अच्छा खासा प्रभाव है। वहीं आजसू ने दिनेश चंद्र बोयपाई को टिकट दिया है। यहां मुख्य तौर पर बीजेपी और जेएमएम के बीच ही मुकाबला होता आया है। हालांकि इस बार एनडीए में सीट शेयरिंग में यह सीट आजसू के खाते में आयी है। अब देखना होगा कि इस सीट पर किसके सिर जीत का ताज सजता है।
Manoharpur Vidhansabha Chunav: 2005 से अब तक
इस सीट (Manoharpur Vidhansabha Chunav) पर 2005 से अब तक चुनाव परिणाम की बात करें तो 2005 के विधानसभा चुनाव में यूजीडीपी उम्मीदवार जोबा माझी ने बीजेपी उम्मीदवार गुरुचरण नायक को हराया था। हालांकि जोबा माझी अब जेएमएम में है। इस चुनाव में जेएमएम उम्मीदवार सुखदेव हेम्ब्रम को तीसरा स्थान मिला था। 2009 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गुरुचरण नायक ने जेएमएम प्रत्याशी नवमी उरांव को हराया था। इस चुनाव में जोबा माझी को तीसरा स्थान मिला था।
वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां जेएमएम और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला हुआ। जेएमएम ने जोबा माझी को टिकट दिया था। इसमें उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी गुरुचरण नायक को हराया था। वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम की जोबा माझी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की थी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गुरु चरण नायक को हराया था। हालांकि इस चुनाव में आजसू ने भी लड़ा था और उसे तीसरा स्थान मिला था।