Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

मनोज झा का PM पर हमला, कहा- हमलोगों के दबाव में ली है जातिगत जनगणना का निर्णय

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा (Manoj Kumar Jha) और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी (Uday Narayan Chaudhary) ने पार्टी कार्यालय में आज यानी सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है। मनोज झा ने कहा कि जातिगत जनगणना का निर्णय हमलोगों के दबाब में ली है। यह जो भी आकड़े आएंगे उसको सार्वजनिक करना होगा। जो भी जातियां में संख्या होगी उसको भी दर्शाना होगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऐसा फैसला किया गया।

तेजस्वी ने सीएम को लिखा है पत्र, जवाब नहीं आया, हमें तो लगा है कि पहुंचा ही नहीं होगा – मनोज झा

बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। जिसका अभी जवाब नहीं आया है। हमे चिंता इस बात की है कि उनके पास पत्र पहुंचा हैं कि नहीं। जो सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा हैं उनको तो कुछ पता ही नहीं हैं।

यह भी देखें :

जातीय जनगणना करवाया जा रहा है वह सिर्फ छलावा है – उदय नारायण चौधरी

वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि यह जो जातीय जनगणना करवाया जा रहा है वह सिर्फ छलावा है। हमारे नेता लालू प्रसाद यादव के साथ मुलायम सिंह यादव और शरद यादव भी इसके पक्षधर रहे हैं लेकिन आज नहीं हुई। आज बीजेपी सरकार करवा रही है। वह न तो राजनीति बनाई है और न ही कोई प्लान बनाया है। यह सिर्फ आनन-फानन में लिया गया फैसला है।

यह भी पढ़े : शाहनवाज का राहुल-तेजस्वी पर तंज, कहा- राजनीतिक विफलता छुपाने के लिए लगा रहे आयोग पर आरोप

विवेक रंजन की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe