Cement की दुकान में मिलता है खाद, खाद से निकला बालू और कंकड़

औरंगाबाद: औरंगाबाद से नकली खाद किसानों को बेचने का मामला सामने आया हैl नकली खाद का मामला सामने आने के बाद दर्जनों की संख्या में किसान दुकान पर पहुंच गएl वहीं मामले की सूचना पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी भी मामले की जांच में जुट गए हैंl मामला देव् प्रखंड के कर्माडीह की है जहां किसानों का आरोप है कि उन्हें नकली खाद दी गईl

किसानों ने कहा कि हम लोगों ने देव हिमांशु सीमेंट स्टोर से डीएपी की खरीद की थी और उसे अपने खेतों में डालाl खाद खेतों में डालने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ तो वे दुकान पर पहुंच कर नकली खाद बेचने का आरोप लगा कर हंगामा करने लगेl मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णदेव चौधरी और कोऑर्डिनेटर मोहन राम मौके पर पहुंचे और डीएपी को कपडे में बांध कर जब पानी में डुबाया तो उससे केवल कंकड़ और बालू निकलाlमामले में किसानों ने आरोप लगाया कि खाद का लाइसेंस लवली खाद भंडार के नाम से है जबकि खाद हिमांशु सीमेंट स्टोर में बेचा जा रहा हैl

इतना ही नहीं खाद भी ओरिजिनल नहीं बल्कि डुप्लीकेट है जिससे किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है और फसल भी बर्बाद हो रहा हैl किसानों ने दुकान को सील कर उचित जांच की मांग कीl मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णदेव चौधरी ने बताया कि खाद की प्राथमिक जांच नकली खाद की पुष्टि हुई हैl तत्काल दुकान को सील कर दिया गया है और खाद का सैंपल लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है l जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगीl

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   वर्चस्व के लिए 2 Tigers की लड़ाई में एक की मौत, दूसरे बाघ…

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Cement Cement Cement

Cement

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img