Darbhanga– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुशेश्वरस्थान में जलवायु अनूकूल खेती और सड़क-बांध की कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही कुशेश्वरस्थान का फुहिया में तटबंध का निरीक्षण और नंदकिशोर उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित सभा को संबोधित भी किया.

मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पहले जब कुशेश्वरस्थान आए तब भीषण बाढ़ और जलजमाव की समस्या को बहुत ही नजदीक से देखा था और तब ही जल संसाधन मंत्री संजय झा को कुशेश्वरस्थान को जलजमाव और बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने की योजना पर काम शुरु करने का निर्देश दिया था. आज देखा तो कई योजनाओं पर काम चल रहा है. कई बांधों और सड़कों का काम हो रहा है. कुशेश्वरस्थान चौर का इलाका है. नीची जमीन होने की वजह से यहां अधिकतर जगहों पर पानी जमा रहता है,जिस वजह से सामान्य खेती नहीं हो पाती. इसी को ध्यान में रखते हुए जलवायु अनुकूल खेती की कई परियोजनाओं की शुरुआत की जा रही है.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने दरभंगा के डीएमसीएच परिसर जाएंगे, जहां बिहार के प्रस्तावित दूसरे एम्स का निर्माण होना है.
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी और गौड़ाबौराम की विधायक स्वर्णा सिंह समेत एनडीए के कई नेता और विभागीय अधिकारी मौजूद रहें.
रिपोर्ट-रवि झा

