कुशेश्वरस्थान में जलवायु अनुकूल खेती की कई परियोजनाओं की शुरुआत

Darbhanga– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुशेश्वरस्थान में जलवायु अनूकूल खेती और सड़क-बांध की कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही  कुशेश्वरस्थान का फुहिया में तटबंध का निरीक्षण और नंदकिशोर उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित सभा को संबोधित भी किया.

vlcsnap 2021 12 16 20h56m09s853 22Scope News

मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पहले जब कुशेश्वरस्थान आए तब भीषण बाढ़ और जलजमाव की समस्या को बहुत ही नजदीक से देखा था और तब ही जल संसाधन मंत्री संजय झा को कुशेश्वरस्थान को जलजमाव और बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने की योजना पर काम शुरु करने का निर्देश दिया था. आज देखा तो कई योजनाओं पर काम चल रहा है. कई बांधों और सड़कों का काम हो रहा है. कुशेश्वरस्थान चौर का इलाका है. नीची जमीन होने की वजह से यहां अधिकतर जगहों पर पानी जमा रहता है,जिस वजह से सामान्य खेती नहीं हो पाती. इसी को ध्यान में रखते हुए जलवायु अनुकूल खेती की कई परियोजनाओं की शुरुआत की जा रही है.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने दरभंगा के डीएमसीएच परिसर जाएंगे, जहां बिहार के प्रस्तावित दूसरे एम्स का निर्माण होना है.

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी और गौड़ाबौराम की विधायक स्वर्णा सिंह समेत एनडीए के कई नेता और विभागीय अधिकारी मौजूद रहें.

रिपोर्ट-रवि झा

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img