पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को भागलपुर आएंगे। इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। इस बाबत पूर्णिया में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, खाद्य उपभोगता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने का न्योता दिया।
Highlights
24 फरवरी को किसान सम्मान निधि का 19वां किस्त जारी करेंगे PM – मंगल पांडे
इस मौके पर पत्रकारों के बात करते हुए कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 24 फरवरी को किसान सम्मान निधि का 19वां किस्त जारी किया जाएगा। जिसमें देश के नौ करोड़ 80 लाख किसानों को डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा। जिसमें बिहार के 82 लाख किसान शामिल होंगे। यह भारत के किसान और बिहार के किसानों के लिए गौरव का क्षण होगा। वहीं जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार के किसानों के लिए गौरव की बात है कि देश के किसानों का सम्मान प्रधानमंत्री बिहार से करेंगे।
यह भी पढ़े : शाहनवाज ने लोगों से की अपील, कहा- PM के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा पहुंचे लोग
यह भी देखें :
श्याम मोहन की रिपोर्ट