मुंगेर : कार्यक्रम हरि इंटरनेशनल मुंगेर मुख्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। जहां सैकड़ों लोग और कई अधिकारी मौजूद रहे। सेवा मंच की ओर से मुंगेर आयुक्त अवनीश कुमार, जिलाधिकारी निखिल धनराज और एसपी सैयद इमरान मसूद सहित कई पदाधिकारियों को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुंगेर आयुक्त ने कहा कि ऐसे सम्मान कार्यक्रम अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलों में पर्व-त्योहार और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए, जिसमें आम जनता का बड़ा योगदान रहा।
DM ने कहा- जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व जनता यदि मिलकर कार्य करें तो कई भी काम मुश्किल नहीं
जिलाधिकारी निखिल धनराज ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और जनता यदि मिलकर कार्य करें तो आने वाले समय में मुंगेर एक विकसित जिला के रूप में उभर सकता है। उन्होंने सभी को बेहतर समन्वय के लिए धन्यवाद दिया। एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि पर्व-त्योहार और चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में पुलिस जवानों ने दिन-रात मेहनत की है। ऐसे कार्यक्रमों में सम्मान मिलना उनके मनोबल को नई ऊर्जा देता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अधिकारियों के योगदान की सराहना करते हुए मुंगेर में शांति, सौहार्द और विकास की दिशा में सेवा मंच की पहल को सराहा।
यह भी पढ़े : बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में अबतक का पहला फैसला आया सामने, तीन लोगों को चार साल तक की सजा…
केएम राज की रिपोर्ट
Highlights


