जहानाबाद : जहानाबाद जिले के काको नगर पंचायत क्षेत्र में डायरिया का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दूषित पानी और बदहाल सफाई व्यवस्था के कारण दर्जनों लोग बीमार हो चुके हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे खुद मौके पर पहुंचीं। जैसे ही डीएम काको के कुरैशी मोहल्ला, मुसहरी टोला और आसपास के प्रभावित इलाकों में पहुंचीं। गंदगी और नाले में बहते पीने के पानी को देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ा।
DM ने मौके पर मौजूद नगर पंचायत के अधिकारियों की लगायी फटकार
उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पंचायत के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और साफ शब्दों में कहा ये साफ तौर पर लापरवाही हैं। लोग बीमार हो रहे हैं और आप लोग सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। वहीं डीएम ने अधिकारियों से पूछा कि आखिर अबतक इलाके में जलजमाव और गंदगी की समस्या का समाधान क्यों नहीं किया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने भी डीएम के सामने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। इधर, काको क्षेत्र की बदहाल व्यवस्था पर डीएम ने सख्त चेतावनी दी है और कहा कि अब लापरवाही नहीं चलेगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से उम्मीद है कि जल्द ही हालात में सुधार होगा, और जिला प्रशासन ऐसे संकट में लोगों के साथ खड़ा रहेगा।
यह भी पढ़े : अज्ञात चोरों ने बंद घर से नगद सहित लाखों की सामान की चोरी…
मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट
Highlights