IIT ISM में रक्तदान शिविर में कई स्टूडेंट्स ने किया ब्लड डोनेट

धनबाद : आईएसएम कैंप के स्वास्थ्य केंद्र में आईटीआई आईएसएम (IIT ISM) के

छात्रों ने फास्ट फॉरवार्ड इंडिया एनजीओ के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया.

जिसमें कई स्टूडेंट्स ने ब्लड डोनेट किया.

IIT ISM: जानिये ब्लड डोनेट के बाद स्टूडेंट्स ने क्या कहा

आईआईटी आईएसएम (IIT ISM) के छात्रा आस्था निर्वाण ने मीडिया को बताया कि

मैं पहली बार ब्लड डोनेट की हूं. जो मुझे काफी अच्छा लग रहा है.

धनबाद में आए दिन यहां पर खून की कमी देखने को मिलता है.

जिसको लेकर आईआईटी आईएसएम के छात्र लगातार ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करते हैं.

यहां से ब्लड डोनेशन धनबाद के अस्पतालों को प्रदान करते हैं.

इसलिए आज छात्राओं से भी अपील करना चाहता हूं कि काफी संख्या में यहां पर आकर ब्लड डोनेट करें,

ताकि आपका शरीर भी स्वस्थ रहें तथा यहां की धनबाद वासियों के लिए भी ब्लड डोनेट कर वरदान साबित हो.

धनबाद वासियों के लिए आयोजित करते हैं ब्लड कैंप- लवकुश

फ़ास्ट फॉरवर्ड इंडिया एनजीओ के संचालक लवकुश मिश्रा ने बताया कि फास्ट फॉरवर्ड इंडिया एनजीओ के

तहत लगातार धनबाद वासियों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित की जाती है.

यही नहीं धनबाद के अन्य क्षेत्रों में भी आईआईटी आईएसएम (IIT ISM) के छात्र लोगों के

बीच जाकर भी ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर रक्तदान करते हैं तथा अन्य समाजिक कार्य में

फास्ट फॉरवार्ड इंडिया के तहत सेवा तथा सहयोग भी करते हैं.

इस ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से लगभग 250 से 300 ब्लड डोनेट करने की संभावना है.

IIT ISM: आम लोगों को मिलेगा फायदा- प्रोफेसर डॉ संजीव आनंद साहू

आईटीआई आईएसएम के प्रोफेसर डॉ संजीव आनंद साहू ने मीडिया को बताया कि

फास्ट फॉरवर्ड इंडिया के एनजीओ के बैनर तले आज स्वास्थ्य केंद्र में आईएसएम के छात्रों द्वारा ब्लड डोनेशन किया जा रहा है. क्योंकि धनबाद में मेन पावर आईटीआई आईएसएम (IIT ISM) के पास है.

इस वजह से यहां की छात्रों के द्वारा लगातार ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाता है. ताकि आम जनों को ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेशन के माध्यम से जिंदगी बचाई जा सके. यह काफी अच्छा सराहनीय कदम है. इसकी मैं प्रशंसा करता हूं तथा अन छात्रों से भी अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में ब्लड डोनेट कर अपनी अहम भूमिका निभाये.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

ISM के छात्रों ने समझा पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग का गुर

Share with family and friends: