Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

रांची रेल मंडल : आरा-रांची, गोड्डा और बनारस एक्सप्रेस में कोच बढ़े, कई ट्रेनें रद्द और विलंब से चलेंगी

रांची:  रांची रेल मंडल से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कोचों की संख्या बढ़ाई गई है। ट्रेन संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में 3 जुलाई से और 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस में 4 जुलाई से द्वितीय श्रेणी स्लीपर के पांच की जगह छह कोच लगाए जाएंगे। इसी तरह 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 1 जुलाई से और 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में 2 जुलाई से स्लीपर के नौ की जगह दस कोच रहेंगे। वहीं 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस में 1 जुलाई से और 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस में 2 जुलाई से छह की जगह सात स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे।

इसके अलावा, दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 3, 4 और 6 जुलाई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से खड़गपुर स्टेशन से रवाना होगी। वहीं, ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 1 और 5 जुलाई को दो घंटे देरी से हटिया स्टेशन से रवाना होगी।

रांची रेल मंडल में विकास कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें प्रमुख रूप से हटिया-टाटानगर हटिया एक्सप्रेस (18601/18602), हटिया-सांकी पैसेंजर (58663/58664, 58665/58666) शामिल हैं। ये ट्रेनें 2 से 31 जुलाई और 2 से 31 अगस्त के बीच कई तारीखों को रद्द रहेंगी।

वहीं, 13503/13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू ट्रेन 2 जुलाई से 31 अगस्त के बीच चयनित तिथियों पर बोकारो स्टील सिटी तक ही संचालित होगी और वहां से ही वापस रवाना होगी। इस अवधि में इस ट्रेन का बोकारो से हटिया के बीच परिचालन बंद रहेगा।

इस बदलाव से रेल यात्रियों को सावधानीपूर्वक यात्रा योजना बनाने की सलाह दी गई है, ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...