कोडरमा ड्राई जोन के रूप में चिन्हित, भीषण गर्मी के साथ जिले में जल संकट

रांचीः देश के डेढ़ सौ जिलों में कोडरमा भी ड्राई जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. कोडरमा जिले में भीषण गर्मी के साथ जल संकट गहराने लगा है. नदी, तालाब और पोखरो के सूखने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसके अलावा कई नलकूप पूरी तरह से सूख चुके हैं तो कई कुएं सूखने के कगार पर हैं.

कोडरमा ड्राई जोन के रूप में चिन्हित

पिछले एक पखवाड़े से पूरे कोडरमा में भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिसके कारण तमाम जल स्रोत सूखने लगे हैं. इसके अलावा गर्मी के मौसम में पानी की खपत भी अपेक्षाकृत बढ़ गई है. हालांकि इन सब से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम उपाय किए जा रहे हैं. नदी और तालाबों के गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है.

कोडरमा ड्राई जोन के रूप में चिन्हित

वही जल संरक्षण को लेकर भी तमाम उपाय किए जा रहे हैं. कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि देश के डेढ़ सौ जिलों में कोडरमा भी ड्राई जोन के रूप में चिन्हित है. ऐसे में इस साल जल संरक्षण के तमाम उपायों के साथ-साथ बड़े और छोटे तालाबों का निर्माण किया जा रहा है.

पूर्व से बने तालाबों के गहरीकरण योजना तैयार की गई है, ताकि आने वाले बरसात से पहले यह काम पूरे हो जाए. अगले साल के लिए इन नदी तालाबों के जरिए जल संरक्षण किया जा सके। उन्होंने आम लोगों से भी पानी की फिजूलखर्ची रोकने और जल संरक्षण के तमाम उपायों को अपनाने की अपील की है.

Share with family and friends: