Gopalganj-जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर बलुआ टोला में विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के भूलिया गाँव निवासी सबेया खातुन की शादी तीन वर्ष पूर्व जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला निवासी कैसर अंसारी से हुई थी. सबेया के पिता ने शादी में काफी दहेज दिया था. इतना ही नहीं मृतका के पति को विदेश भेजने में भी खर्च किया गया था. ताकि वह विदेश में नौकरी कर सके. मृतका के माँ ने बताया कि जब से शादी हुई थी सास, ननद,भैंसूर मारपीट कर किया जाता था. लेकिन हर बार परिजनों के हस्तक्षेप से मामला किसी प्रकार शांत करवा दिया जाता था.
इस बीच परिजनों द्वारा शव को रोड पर रख आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी. हंगामा बढ़ता देख नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच परिजनों को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे. आखिरकार नगर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को शांत करवाने में सफलता पाई.
रिपोर्ट-आशुतोष तिवारी