डिजिटल डेस्क : शेयर बाजार में निवेशकों के लिए मंगलवार को हुआ मंगल, कमाए 2.33 लाख करोड़। शेयर बाजार में आज निवेशकों के लिए मंगलवार का दिन मंगल कराने वाला रहा। मंगलवार को शेयर बाजार खुलने के कुछ ही सेकंड में निवेशकों की झोली भर गई और तुंरत 2.33 लाख करोड़ रुपये कमा लिए।
Highlights
शेयर बाजार के आंकड़ों को देखें तो लगातार 7वें दिन सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। कुल मिलाकर, घरेलू शेयर बाजार में हरियाली लगातार सातवें दिन बरकरार है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ खुले। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 418.54 अंक उछलकर 78,402.92 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 107.85 अंक चढ़कर 23,766.20 अंक पर आ गया।
इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 85.64 पर आ गया।
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी बरकरार…
मंगलवार को शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने 400 से ज्यादा अंकों का छलांग लगाया और निफ्टी में करीब 108 अंकों की तेजी देखने को मिली। खास बात तो ये है कि आज की तेजी को मिला दिया जाए तो इन 7 दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है।
वो भी ऐसे समय पर जब ट्रंप टैरिफ दर टैरिफ का ऐलान करते जा रहे हैं। खास बात तो ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला से क्रूड ऑयल खरीदने वालों पर 25 फीसदी के टैरिफ का ऐलान किया है और भारत वेनेजुएला के क्रूड ऑयल का बड़ा बायर है।
उसके बाद भी शेयर बाजार पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला और अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखा हुआ है। माना जा रहा है कि रुपये में तेजी और विदेशी निवेशकों की भारतीय शेयर बाजार में वापसी का असर देखने को मिल रहा है।

भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों को हुआ मोटा फायदा
ओवरआल, मंगलवार को भारत में शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों को मोटा फायदा हुआ है। निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। जब सेंसेक्स दिन के हाई पर पहुंचा तो बीएसई का मार्केट कैप 4,20,68,789.67 करोड़ रुपये पर आ गया था।
एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 4,18,35,395.21 करोड़ रुपये पर था। इसका मतलब है कि बीएसई के मार्केट कैप में 2,33,394.46 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला। यही निवेशकों का फायदा है।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 350 अंक बढ़कर 78,000 अंक के पार खुला, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी करीब 100 अंक बढ़कर 23,750 अंक के ऊपर कारोबार कर रहा था।
सुबह करीब 9:25 बजे दोनों सूचकांकों ने शुरुआती बढ़त खो दी। तब सेंसेक्स 177.26 अंक बढ़कर 78,161.64 अंक पर, जबकि निफ्टी 55.20 अंक बढ़कर 23,697.30 अंक पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार से संकेत मिलता है कि हालिया तेजी के बाद कुछ निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं।

अल्ट्रा सीमेंट, एचसीएलटेक और इंफोसिस के शेयरों में दिख रहा उछाल
इसी क्रम में मंगलवार को बात शेयरों की करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर अल्ट्रा सीमेंट, एचसीएलटेक और इंफोसिस में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, बजाज फिनसर्व के शेयरों में करीब डेढ़ फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयरों में मामूली इजाफा देखने को मिल रहा है। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.50 फीसदी की गिरावट देखी गई जबकि जोमाटो और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
कुल मिलाकर, मंगलवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 9 बजकर 30 मिनट पर 353 अंकों की तेजी के साथ 78,337.63 अंकों पर कारोबार कर रहा था जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 418.54 अंकों की तेजी के साथ 78,402.92 पर पहुंच गया था।
वैसे आज सेंसेक्स 78,296.28 अंकों पर खुला था। अगर मंगलवार क तेजी को भी मिला दिया जाए तो सेंसेक्स में 7 दिनों में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है।
आंकड़ों के अनुसार निफ्टी सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 59.50 अंकों की तेजी के साथ 23,717.85 अंकों पर कारोबार कर रहा था।
खास बात तो ये है कि शेयर बाजार खुलने के कुछ ही सेकंड में निफ्टी 107.85 अंकों की तेजी साथ 23,766.20 अंकों के हाई पर पहुंच गया था। निफ्टी में 13 मार्च के बाद से अब तक 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल देख चुका है।