लोहरदगा : लोहरदगा में शहीद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. शहर के शहीद अजय उद्यान में डीसी दिलीप कुमार, एसपी प्रियंका मीणा, एसडीओ अरविंद कुमार लाल सहित शहीद के परिवारजनों के साथ ही जिला वासियों ने भी उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
आपको बता दें कि अजय कुमार सिंह एक जांबाज पुलिस अधिकारी थे और उन्होंने लोहरदगा जिला मे शांति स्थापित करने के लिए उग्रवादियों से लोहा लेते हुए 4 अक्टूबर 2000 को पेशरार में शहीद हो गए थे.
लोहरदगा में प्रति वर्ष शहीद एसपी अजय कुमार सिंह का शहादत दिवस मनाया जाता है. इस बार कोरोना को देखते हुए सादगी के साथ शहादत दिवस मनाया गया, जहां पुलिस के जवानों ने सलामी दी. शहीद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के परिवार वालों को जिला के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया.