चमड़े के गोदाम में भीषण आग, 2 लोगों की झुलसकर मौत

पटना सिटी : पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के हजारी मोहल्ला में रविवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब किसी कारणवश चमड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। वहीं आग की लपटे इतना तेज था कि ऊपर में रहने वाले लोग ऊपर में ही जल गए। स्थानीय लोगों की मदद से नीचे में एक वृद्ध व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस आग लगी की घटना में दो लोगों की मौत आग में ही झुलस कर हो गई थी।

स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड टीम को सूचना देने पर घंटों बाद पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दो लोग की चमड़े की गोदाम जलकर खाक हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कम मच गई है। वहीं मृत दोनों युवक की पहचान जमुई जिला के रहने वाले चप्पल कारीगर मुकेश दास और महादेव दास के रूप में हुई है। फिलहाल घटनास्थल पर पहुंच पुलिस काफी मशक्कत के बाद दोनों मृत शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी पहलुओं को जाँच कर रही है।

उमेश चौबे की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: