Gaya-Big Breaking चेरकी थाना क्षेत्र के चेरकी बाजार में छः दुकानों में भीषण आग लगने की खबर है. आग की लपटे इतनी तेज है कि स्थानीय लोगों का सारा प्रयास निष्फल हो गया. आखिरकार मामले की सूचना गुरुआ और चेरकी थाना पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
शेरघाटी और गया से अग्निशमन विभाग की करीबन 15 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है.
https://22scope.com/bihar/gaya/bihar-gaya-200-people-reached-the-hospital-after-eating-tilaks-puri-pulao-and-tempering-vegetables-pulao-and-tempering-were-served-in-tilak/