राज्य में वर्ष 2024 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा छह फरवरी से शुरू

रांची: राज्य में वर्ष 2024 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा छह फरवरी से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शुक्रवार को परीक्षा की तिथि घोषित कर दी. परीक्षा दो पालियों में 26 फरवरी तक ली जायेगी. प्रथम पाली में मैट्रिक व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. परीक्षा का विस्तृत प्रोग्राम भी जारी कर दिया गया है. प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन लिखित परीक्षा के बाद होगी. परीक्षा ओएमआर

शीट व उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी. जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं होती है, उसमें 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा. प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया संबंधित स्कूल, कॉलेज के स्तर पर पूरी की जायेगी. परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. जैक ने सभी जिलों से परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है. मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जून तक जारी हो जाने की संभावना है.

Share with family and friends: