पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण जिले में कुल 52 परीक्षा केंद्रों पर Matric की परीक्षा आयोजित की जा रही है। मंगलवार को दूसरे दिन जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने केपी प्लस टू हाईस्कूल, न्यू कॉलोनी, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, शेखौना, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शेखौना, प्लस टू विपिन उच्च विद्यालय, नेशनल पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अवस्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
Highlights
शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हुई Matric की परीक्षा
इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सीटिंग प्लान, फ्रिस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, साफ-सफाई, अन्य मूलभूत सुविधाओं आदि का जायजा लिया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयी। परीक्षा का संचालन स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त पाया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जाय। कदाचार में शामिल छात्र-छात्राओं सहित अन्य व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाय। उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Begusarai में खेत जोतने के विवाद में किसान को मारी गोली
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट