पटना : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने लोगों की फिलिंग को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड की ओर से अयोध्या में राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने वाले मौलवी और फोकानिया के एग्जाम को बहरहाल टाल दिया गया है। 22 जनवरी और 23 जनवरी के दिन बोर्ड की ओर से जो मौलवी और फोकानिया की परीक्षा होने वाली थी।
बता दें कि वो अब क्रमश: 29 जनवरी और 30 जनवरी को होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। इसके लिए पूरे राज्य में लगभग 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की ओर से पारदर्शिता का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। क्वेश्चन को सेफ स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

