मायावती ने भतीजे पर एक्शन के बाद भाई को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया

लखनऊ : मायावती ने भतीजे पर एक्शन के बाद भाई को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद पर एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निकालने के बाद अब उनके पिता यानि अपने भाई आनंद कुमार को भी नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटा दिया है।

भाई आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है।

नए एक्शन पर आया मायवती का बयान…

अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बयान जारी कर इस एक्शन के बाबत मायावती ने कहा कि – ‘…काफी लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनन्द कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित के मद्देनजर एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत है।

…ऐसे में आनन्द कुमार पहले की ही तरह बसपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहेंगे और अब उनकी जगह यूपी के जिला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई जिम्मेदारी दी गयी है।

…इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सांसद रणधीर बेनीवाल ये दोनों बसपा नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।’

मायावती
मायावती

केवल 72 घंटे में ही मायावती ने बदला अपना फैसला…

बता दें कि बसपा सुप्रीमो एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीते रविवार को ही अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया था।

उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे पार्टी के लिए बेहतर काम करेंगे। उसके महज 3 दिन यानी कि 72 घंटों के भीतर बीएसपी सुप्रीमो ने अपना फैसला पलट दिया है।

ऐसे में कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। मायावती इन दिनों अपने फैसलों के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं।

मायावती
मायावती

भतीजे आनंद को पहले पद से और पार्टी से ही बाहर का दिखाया रास्ता

मायावती ने एक दिन पहले ही अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया था। इसके पहले रविवार को उन्होंने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। इसके बाद आकाश ने सोमवार को उनके फैसले पर प्रतिक्रिया दी थी।

उससे नाराज होकर मायावती ने उन्हें बसपा से निष्कासित करने का फैसला लिया। मायावती ने कहा था कि आकाश को पार्टी के हित में ज्यादा बसपा से निकाले गए अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में रहने के कारण सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर किया गया था।

उन्हें इसका पश्चाताप कर परिपक्वता दिखानी थी। इसके उलट फैसले पर आकाश की प्रतिक्रिया उनके ससुर के प्रभाव वाली स्वार्थी व अहंकारी बयानबाजी है।

Video thumbnail
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र LIVE | Jharkhand Budget Session
00:00
Video thumbnail
CM Nitish - Rabri Devi के बीच सदन में हो गया जबरदस्त घमासान, मर्डर पर शुरू हुई बात कहां तक पहुंची?
05:26
Video thumbnail
BJP की मंजू देवी ने ऐसा क्या मुद्दा उठाया कि कांग्रेस की ममता भड़क गईं,फिर नीरा यादव खड़ी हुईं कहा..
17:11
Video thumbnail
अबुआ सरकार आदिवासियों का विकास नहीं विनाश कर रही है: शत्रुघ्न महतो | Jharkhand| 22Scope
03:05
Video thumbnail
एक मजार जिसके चारों तरफ है मंदिर, 300 सालों से राजपूत समाज कर रहा है मजार की सेवा @22SCOPE
03:56
Video thumbnail
रामेश्वर उरांव ने सदन में क्यों कहा मै मंत्री जी को पूरे मन से आधा धन्यवाद देता हूं
05:27
Video thumbnail
पूर्णिमा साहू ने पूछा JSSC महिला पर्यवेक्षक परीक्षा रिजल्ट के बारे में,अमित महतो, ममता देवी ने कहा..
06:52
Video thumbnail
रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष को लेकर शुक्रवार को होगा चुनाव, अध्यक्ष के नेतृत्व में ही निकलेंगे जुलूस
03:15
Video thumbnail
झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ का 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना, सरकार को दिया अल्टीमेटम.. @22SCOPE
07:23
Video thumbnail
विधायक जयराम महतो बोले , कहा 'बोकारो में स्वास्थ्यकर्मी धरने पर बैठे है'
00:13