पश्चिम चंपारण: सरकारी योजनाओं की जांच में गए बेतिया नगर निगम की मेयर को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ गया। लोगों ने मेयर के खिलाफ नारेबाजी की और विरोधी पार्षदों को परेशान का आरोप भी लगाया। दरअसल बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की जांच करने पहुंची थी।
इस दौरान वहां स्थानीय लोग जुट गए और बात बात पर बहस शुरू हो गई जिसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि मेयर ने अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मेयर को भीड़ से निकाल कर उन्हें गाड़ी में बैठाया और रवाना किया। मेयर ने एसपी से मिल कर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि निगम बोर्ड की बैठक में भी हंगामा हुआ था जिसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई थी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Tejashwi ने लिखा ‘राम नाम सत्य है’ तो जदयू भाजपा पलटवार करते हुए कहा…
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Mayor Mayor
Mayor