हजारीबागः एसबीएमसीएच में आज उस वक्त अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला जब अस्पताल स्थित जन कल्याण दवाई दोस्त के कर्मियों के साथ मारपीट की घटना घटी. दवाई दोस्त की कर्मियों ने बताया की बुधवार दोपहर में एसबीएमसिएच के मेडिकल स्टूडेंट्स वहा पहुंचे और काउंटर के अंदर आने की मांग करने लगे. इसी का विरोध दवाई दोस्त के कर्मियों द्वारा किया गया. जिससे गुस्साए मेडिकल स्टूडेंट्स ने वहां मारपीट शुरू कर दी. वहीं सारा मामला CCTV कैमरे में कैद हो गया है. जिसके बाद दवाई दोस्त के कर्मियों ने इसकी शिकायत SBMCH के सुपरिटेंडेंट से की है. वहीं इसपर सुपरिटेंडेंट ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर छात्रों को चिन्हित कर करवाई करेंगे. इधर दवाई दोस्त के कर्मियों द्वारा मेडिकल स्टूडेंट्स पर कानूनी कारवाई की मांग कर रहें है.
रिपोर्टः शशांक शेखर