रांची: आस्था के महापर्व छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के प्रमुख छठ घाटों पर मेडिकल टीम तैनात की गयी है. घाटों पर चिकित्सकीय दल मौजूद रहेगा.
नदी और तालाबों में पूजा को लेकर विशेष व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन और सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से आदेश जारी किये गये हैं. इसमें चिकित्सक के साथ पैरामेडिकल कम दोनों पहर के अर्थ के वक्त मौके पर पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहेंगे. घाटों पर एंबुलेंस के साथ ही फर्स्ट एड दवा की व्यवस्था रहेगी.
इधर, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने लोगों से गहरे पानी में नहीं जाने की अपील की है. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उन्होंने संबंधित मेडिकल टीम से संपर्क करने को कहा है. वहीं, सदर अस्पताल में मेडिकल टीम का कंट्रोल रूम
स्थापित किया गया है. जहां किसी भी पदाधिकारियों से संपर्क किया जा प्रकार की आपात सेवा के लिए वरीय सकता है.