पाकुड़ः विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी गीता चौबे, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, एलआरडीसी राजीव कुमार, सभी सहायक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी मौजूद रहे।
मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश
बैठक में मुख्य रूप से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया। प्रपत्र 6 की प्रविष्टि अधिक संख्या में करने के बारे में विचार विमर्श किया गया। मौके पर निर्वाचन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी गीता चौबे ने कहा कि नए वोटरों का नाम जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश प्राप्त हुआ है।
मुख्य निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि जिन छात्र-छात्राओं की आयु 18 वर्ष हो गई है उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मत देने का अधिकार मिले या सुनिश्चित की जाए।