पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 मई को दो दिवसीय बिहार दौरा पर आ रहे हैं। 29 मई को पटना आगमन बाद PM करीब 5 किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे जहां वे पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। PM के आगमन को लेकर एक तरफ जहां पार्टी स्तर पर जोरशोर से तैयारी की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें – ‘बड़े पापा बनने का सौभाग्य…’, तेजस्वी के पुत्र होने पर तेज प्रताप ने दी बधाई…
मंगलवार को राजधानी पटना में स्थित भाजपा कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पार्टी के आलाधिकारी समेत पटना के एसएसपी अवकाश कुमार और ट्रैफिक एसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में PM के आगमन को लेकर सुरक्षा संबंधी मद्दों पर बातचीत की गई। बैठक को लेकर एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा यह सुरक्षा से संबंधित बैठक थी। भाजपा नेताओं के साथ PM के पटना दौरा के दौरान आवश्यक मामलों में बातचीत की गई साथ ही प्रोटोकॉल को लेकर भी बातचीत की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री के रोडशो को लेकर कहा कि पूरा रूट प्लान हो गया है, हर कहां क्या कैसे व्यवस्था करना है सब तय कर लिया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- विपुल मनुभाई पंचोली होंगे पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, इन 5 हाई कोर्ट में भी…
पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट