उद्योग एवं निवेश को लेकर विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों संग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने की बैठक
पटना : बिहार सरकार के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल से भारतीय विदेश सेवा के छह वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्योग विभाग के कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान बिहार में संचालित औद्योगिक योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी साझा की गई तथा राज्य के औद्योगिक परिदृश्य पर चर्चा हुई।

बैठक में निवेश की संभावना, औद्योगिक विकास को गति देने पर चर्चा
बैठक में बिहार में निवेश की संभावनाओं, औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उपायों और निवेशकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। उद्योग विभाग द्वारा राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों, आधारभूत संरचना और निवेश प्रोत्साहन से जुड़े पहलुओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया।
औद्योगिक विकास और निवेश संवर्धन के साथ ही रोजगार को बढ़ावा देने पर जोर
इस संवाद को बिहार में औद्योगिक विकास और निवेश संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि निवेश को प्रोत्साहित कर रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएं और आर्थिक गतिविधियों को गति दी जाए।
ये भी पढे़ : मुख्यमंत्री ने सिवान जिले को दी 202 करोड़ की सौगात, 157 करोड़ की 40 योजनाओं का किया शिलान्यास
Highlights


