मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, कई निर्देश जारी, ड्रोन से रखी जाएगी नजर

रिपोर्टः विकास साहू/ न्यूज 22 स्कोप

सिमडेगाः मुहर्रम पर्व को लेकर समाहरणालय में एसपी और प्रभारी डीसी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिला स्तरीय शांति समिति के पदाधिकारी सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. जहां पर प्रभारी डीडीसी सह डीसी अरुण वाल्टर सांगा ने सभी लोगों को शांतिपूर्ण वातावरण में पर मनाने के लेकर अपील की. साथ ही कई चीजों से संबंधित विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. प्रभारी डीसी ने कहा कि बहुत खुशी हुई कि शांति समिति की बैठक में सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे. जिला प्रशासन पूरी तरह से पैनी नजर बनाए हुए हैं. बिजली पानी सड़क जो भी सेंट्रल मोहर्रम कमेटी मांग करेगी. उसे प्रशासन पूरा करने का कार्य करेगी. उन सभी लोगों को इस त्यौहार में मिलजुल कर मनाने को अपील की.

ड्रोन रखी जाएगी नजर

वहीं सिमडेगा एसपी सौरभ ने जानकारी देते हुए कहा मोहर्रम पर्व को लेकर सिमडेगा पुलिस अलर्ट है. सादे लिबास एवं ड्रोन कैमरा के माध्यम से नजर रखी जाएगी. इसके अलावा किसी प्रकार की कोई भी व्यक्ति के द्वारा अफवाह फैलाने की कोशिश की जाएगी, तो उसे चिन्हित करते हुए उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने को लेकर अपील की है.

Share with family and friends: