सासाराम : जिला प्रशासन 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के कोविड टीकाकरण की तैयारी में जुट गया है. 3 जनवरी से बच्चों को टीका लगाने के अभियान की शुरुआत कर दी जाएगी. जिसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर सासाराम स्थित संवाद कक्ष में बैठक किया गया. शुक्रवार को रोहतास जिला के प्रभारी सीएस डॉक्टर के एन तिवारी ने कहा कि रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के संवाद कक्ष सासाराम में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग सहित अन्य कई विभागों के पदाधिकारी और कर्मियों के साथ बैठक किया गया. बैठक में तीन जनवरी 2022 से 15 से 18 बर्ष के बच्चों को रोहतास जिला में शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण की तैयारी को लेकर बैठक किया गया. जिसमें कई बिन्दुओं पर चर्चा भी किया गया. डीसी ने अभियान की शुरुआत को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए.
रिपोर्ट : दयानंद
Corona Vaccine for Children : CM नीतीश IGIMS से की टीकाकरण अभियान की शुरुआत