कैमूर : सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु अनुमंडल पुलिस अधिकारी और अनुमंडल अफसर की अध्यक्षता में भभुआ थाना परिसर में कोचिंग संचालकों के साथ बैठक की गई। इस अवसर पर कोचिंग संचालक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि शहर का चकबन्दी रॉड कोचिंग का हब है यहां हजारों की संख्या में छात्र पठन पाठन का कार्य करने आते है। इस बीच असमाजिक तत्वों एवं हुड़दंगों के द्वारा छत्राओं के साथ अभद्रता की जाती है। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है। उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते है। वहां भी अगल बगल मुहल्ले के हुड़दंगों द्वारा बदमाशी की जाती है।
एसडीपीओ भभुआ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 12 तारीख को सरस्वती पूजा है खास कर कोचिंग संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन होता है। जिसे लेकर आज भभुआ थाना परिसर में कोचिंग संचालको और पूजा समिति के बीच बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें सभी समितियों और संचालकों को निर्देश दिया गया है कि बिना लाइसेन्स के सरस्वती पूजा का आयोजन नही किया जाएगा। साथ ही किसी प्रकार का अभद्र गाना भोजपुरी गाना अश्लील गाना लाउड स्पीकर डीजे का प्रयोग प्रतिबंध है।
एसडीएम भभुआ राकेश कुमार ने बताया कि आज की बैठक में कोचिंग संचालकों द्वारा कई समस्याओं से अवगत कराया गया है। जिसे गंभीरता से लिया गया है। साथ संचालकों को भी कहा गया है कि उनके छात्र आईडी के साथ रहे। ताकि पता चले कि हुड़दंगों की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा पर सभी से अपील की गई है कि शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम का आयोजन करें।
विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट