पारा 33 डिग्री पार, 16 से 18 तक बारिश व वज्रपात

पारा 33 डिग्री पार, 16 से 18 तक बारिश व वज्रपात

रांची: सहित पूरे झारखंड का पारा चढ़ने लगा है। बुधवार को रांची का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री, न्यूनतम 20.1 डिग्री रहा। दिन में तेज धूप और अभी से ही धूप बहुत तीखी पड़ रही है और मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 16 से 18 मार्च तक राज्य में कई जगहों पर बारिश, गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर-पश्चिम में पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार,

लोहरदगा, राज्य के मध्य हिस्से में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़ के अलावा पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला-खरसावां में कहीं कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान

30 से 34 डिग्री और न्यूनतम 18 से 20 डिग्री रहने के आसार हैं। मौसम केंद्र के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री और बढ़ोतरी हो सकती है। यानि 15 मार्च तक दिन का पारा 35 डिग्री के पार होने की संभावना है। गर्मी आगे धीरे-धीरे और बढ़ने की संभावना है।

Share with family and friends: