Train की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Train

पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में ट्रेन की चपटे में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी थाना की पुलिस ने शव की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान मलाही थाना क्षेत्र के नगदाहा गांव के 59 वर्षीय विंधाचल प्रसाद के रूप में की गई। घटना में संबंध में मृतक के परिजन ने बताया की चार रोज पहले घर से निकला था।

आज दिन में करीब 12 बजे वह पिपरा स्टेशन से सप्त क्रांति पकड़ कर मोतिहारी आ रहे थे, जहां से उन्हे घर पूजा में शामिल होने जाना था। इसी बीच कोर्ट स्टेशन से जैसे गाड़ी आगे बढ़ी इसी दौरान बलुआ ओवर ब्रिज के आगे वह गेट से गिर गए, जिसकी वजह से सप्त क्रांति की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।

मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 को दी, मौके पर पहुंची 112 की टीम ने घटना की सूचना जीआरपी को दी। मौके पर जीआरपी की टीम पहुंची और शव की तलाशी ली तो उसके पैकेट से ट्रेन का टिकट, आधार कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजते हुए घटना की जानकारी उसके परिजन को दी। मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के बाद अपने साथ ले कर गांव चले गए।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Delivery के लिए आई महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में मचाया बवाल

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

Train Train

Train

Share with family and friends: