औरंगाबाद : औरंगाबाद जिला के जम्होर थाना क्षेत्र के तमोली गांव में उसे समय अफरा-तफरी मच गई। जब बिजली करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान तमोली गांव निवासी विनोद राम के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि यह घटना तब घटी जब मृतक बधार में शौच करने के लिए गए थे। जब कुछ समय बीतने के बाद वह घर नहीं पहुंचे तो लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू किया। ग्रामीणों ने देखा कि मृतक अचेत होकर गिरे हुए हैं। उन्हें ग्रामीणों की सहयोग से आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जम्होर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांचों उपरांत मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि घटना की खबर मिलते ही जम्होर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है। आज भी बधार में पहले से ही तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसे यह देख नहीं सके और टूटकर गिरे हुए बिजली तार की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर जम्होर थाना की पुलिस शव परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़े : औरंगाबाद में मनाई गई बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की 137वीं जयंती
यह भी देखें :
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट