गुमलाः जिले में चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी से फरार उग्रवादी बहुरा मुंडा को गिरफ्तार किया. उसके निशानदेही पर जंगल से एक देसीकट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किया. चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने कुरूमगढ़ थाना में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.
हत्या कर फरार हो गया था
सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि उग्रवादी बहुरा मुंडा को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि बहुरा मुंडा, पिता शनिचरवा मुंडा कुरूमगढ़ थाना के कुंटवा गांव का रहने वाला है. जिसने प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी में रहते हुए संगठन के सुप्रीमो सुकर उरांव की हत्या कर हथियार लेकर फरार हो गया था.
छापेमारी कर किया गया गिरफ्तार
सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर कुरुमगढ़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार रायडीह थाना प्रभारी और सशस्त्र बल के द्वारा सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के जशपुर थाना के सहयोग से छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान जशपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर कॉलोनी से 30 अगस्त को बहुरा मुंडा को गिरफ्तार किया गया.
रिपोर्टः अमित राज