मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस ने नकली व्हील डिटर्जेंट पावडर के मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर करवाई किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में एक किलो आधा किलो नकली व्हील डिटर्जेंट पावडर, डिटर्जेंट पावडर का रैपर, सिलाई मशीन, वेट मशीन और पिकआप सहित कई समान बरामद किया है। वहीं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है। कोटवा थाना की पुलिस ने एनएच-27 स्थित एक भवन में कार्रवाई किया है। पुलिस के करवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
कोटवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर सीओ की उपस्थिति में छापेमारी कर नकली व्हील डिटर्जेंट पावडर के मिनी फैक्ट्री का उदभेदन किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में पैकिंग एक किलो आधा किलो व्हील सिर्फ, रैपर, बिना पैक माल, पिकआप पर लोड सर्फ, वेट मशीन और सिलाई मशीन सहित बरामद किया है। वहीं पुलिस ने डाइवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है। वहीं सीओ की उपस्थिति में दुकान को सील कर दिया गया है। गिरफ्तार की पहचान कोटवा के राकेश कुमार व साहेबगंज के मो. असरफ के रूप में किया गया।
यह भी पढ़े : मोतिहारी पुलिस ने छापेमारी कर चार हजार लीटर शराब की नष्ट
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट