Katras-Mining department raid- खनन विभाग की ओर से मॉडल हार्ड कोक भट्टा में छापेमारी की गयी है.
इस छापेमारी में चासनाला के अधिकारियों की भी मौजूदगी है.
बतलाया जा रहा है कि कोक भट्टा में अवैध कोयला की खरीददारी करने और निर्धारित स्टॉक से अधिक कोयले का भंडराण की खबर मिली थी.
Mining department raid- अवैध भंडारण की खबर
खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ कतरास थाना के पुलिसकर्मी और अंचलाधिकारी भी मौजूद हैं.
छापेमारी की खबर मिलते ही दर्जनों खाली बोरो को आनन-फानन में बाहर फेंक दिया गया.
चारदीवारी से सटे पेड में कई बोरे लटके दिख रहें हैं.
छापेमारी की खबर सुन कर पहुंचे मीडिया कर्मियों को अन्दर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
यूपीए प्रतिनिधिमंडल को राज्यपाल का दिलासा, जल्द होगी कार्रवाई
पंचायत सचिवों की नियुक्ति का रास्ता साफ, पुरानी पेंशन को मिली स्वीकृति
Highlights

