मंत्री आलमगीर आलम ने की जनसुनवाई, मुख्यमंत्री के छोटे भाई की पत्नी अंजली सोरेन ने भी की फरियाद

बोकारोः राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने आज बोकारो के सेक्टर 2 स्थित अंबे गार्डन में जन सुनवाई की. इस दौरान जनसुनवाई में राशन, किरासन, आवास, शिक्षा, बेरोजगारी भत्ता समेत अन्य समस्याओं के लिए मामले आए. सबसे खास बात रही कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई की पत्नी अंजली सोरेन ने भी फरियाद लगाई. अंजली सोरेन ने कहा कि मैं अपने पति से अलग रह रही हूं. इसलिए हमारे दोनों बेटे को सरकारी हॉस्टल में नामांकन कराते हुए, मुझे नौकरी या रोजगार दिया जाए ताकि मैं बच्चों का परवरिश कर सके.

वहीं इंटर मीडिएट की पढ़ाई सभी कॉलेजों में बंद किए जाने का मामला भी जनसुनवाई में उठाया गया. जनसुनवाई में 150 मामले पंजीकृत किए गए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमलोग सबकी समस्याएं सुनी है, आवेदन पत्र लिए गए हैं, सबपर करवाई होगी. उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आवास, सड़क, राशन आदि की समस्याएं आई है. जिसका निष्पादन किया जाएगा. लोगों के बीच जा रहे हैं, उनके समस्याओं की सुनवाई की जा रही है.

रिपोर्टः चुमन कुमार

Share with family and friends: