मंत्री आलमगीर आलम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

पाकुड़ः पाकुड़ में सूबे के ग्रामीण विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने शहर के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कालीभाषण छठ घाट, टीनबांग्ला छठ घाट, ठाकुरबाड़ी तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाबो की साफ-सफाई और छठ के व्यवस्था को देखा।

इस दौरान छठ समिति से बातचीत कर छठ की तैयारियों को लेकर कई तरह की जानकारी ली। इस मौके पर मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को छठ घाटों की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को घाटों पर बैरिकेडिंग लगाने को कहा। वहीं घाट पर पीने का पानी, लाइट, स्वास्थ्य और पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला प्रशासन के पादाधिकारी और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Saffrn

Trending News

Social Media

162,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
681,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img