मंत्री आलोक मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया पितृपक्ष मेला-2023 का उद्घाटन, कहा- इस धाम में पितरों के प्रति अद्भुत आस्था

गया : विश्व विख्यात पितृ पक्ष मेला 2023 का उद्घाटन हो गया है। बिहार सरकार के राजस्व मंत्री आलोक मेहता के द्वारा दीप प्रजवलित कर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, गया के सांसद विजय मांझी एमएलसी जीवन कुमार , जिला परिषद सदस्य नैना देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव भी मौजूद रहे। वहीं, कमिश्नर मयंक बरवडे और जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम, डिप्टी मेयर चिंता देवी भी मौजूद थे।

बता दें कि दूर दराज से आए तीर्थ यात्री भी इस उद्घाटन समारोह में शामिल है। इस मौके पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि गया जी मोक्ष भूमि है। यह अतुलनीय धाम है, जहां पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी तीर्थयात्री गया जी को पहुंचते हैं। कहा कि सरकार प्रशासन के द्वारा पिंडडानियों की हर सुविधा का ख्याल रखते हुए सभी तरह की व्यवस्था की गई है। राजस्व मंत्री ने कहा कि यह अद्भुत मेला है। धार्मिक आस्था और विश्वास का संगम है। गया जी धाम को ले हिंदू धर्म में विश्वास है कि उनके पूर्वज जो दूसरे लोक को सिधार गए हैं, उन्हें स्वर्ग मिले और इसी कामना को लेकर हर साल लाखों लाख की संख्या में तीर्थ यात्री गया जी आकर पितरों के निमित्त पिंडदान करते हैं। उन्हें मोक्ष दिलाने की आस्था रखते हैं।

https://22scope.com/pitru-paksha-fair-started-in-gaya-ji-pinddanis-started-arriving-to-provide-salvation-to-their-ancestors/

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: