पटना: बीते दिनों पटना के मोकामा में हुई गोलीबारी का मामला राजनीतिक रूप ले चुका है और इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मोकामा की घटना को लेकर जबरदस्त रूप से हमलावर हैं और अपराधियों को सत्ता पक्ष का संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं। अब इस मामले में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार किया है।
अशोक चौधरी ने कहा कि यदि कोई जनता का प्रतिनिधि होता है और उसके पास लोग अपनी आपबीती समस्या लेकर जाते हैं तो जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी होती है समस्या का समाधान करे। इसी तरह किसी की समस्या के समाधान के लिए जब कोई जाता है और उसके ऊपर हमला हो जाता है तो फिर उन्हें सेल्फ डिफेन्स करना पड़ेगा।
अशोक चौधरी ने मोकामा में फायरिंग मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह का पक्ष लेते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है फिर भी वे जेल गए हैं और कानून का अनुपालन कर रहे हैं। लेकिन इस बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिस तरह से सवाल उठा रहे हैं तो उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि अनंत सिंह ने जो काम किया है उसके लिए बहुत जेल गये हैं।
जब तेजस्वी यादव हमारी सरकार को हिलाना चाह रहे थे तब अनंत सिंह हमारे पक्ष में आ गए थे। अनंत सिंह अभी के समय में कानून की अवहलेना नहीं बल्कि कानून का अनुपालन कर रहे हैं। उस समय जो स्थिति थी अनंत सिंह ने एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उसका भी पालन किया और कानून का पालन भी किया और जेल गए।
लेकिन तेजस्वी के समय में सरकार पोषित अपराध होता था, हत्याएं होती थी, रंगदारी की मांग की जाती थी, फिरौती के लिए अपहरण की घटनाएँ होती थी। लालू प्रसाद के शासनकाल में सरकार पोषित किडनैपिंग उद्योग की शुरुआत हुई थी फिर वे लोग क्या बोलेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- गांधी मैदान में Republic Day समारोह की तैयारी पूरी, सुरक्षा व्यवस्था रहेगी पुख्ता
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Mokama Mokama Mokama Mokama