बांका: प्रगति यात्रा के तहत आगामी दो फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बांका में प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारी जोरों से की जा रही है। सीएम की यात्रा को लेकर चल रही तैयारी का निरीक्षण करने के लिए भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने शुक्रवार की शाम राजपुर गांव का दौरा किया। तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि आगामी दो फरवरी को मुख्यमंत्री बड़ी सौगात लेकर बांका आ रहे हैं।
बांका में सीएम मेडिकल कॉलेज सहित कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान कहा कि बांका एनडीए को समर्थन देने वाला जिला है। यहां जिस सीट पर हमलोग पिछड़े हुए थे वहां भी इस बार एनडीए का कैंडिडेट जीतेगा और इस बार हम बिहार में 225 से अधिक सीटें जीत कर एनडीए की सरकार बनायेंगे। इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा सही अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Begusarai में मनाई गई पूर्व मुख्यमंत्री की पुण्यतिथि, डीएम ने कहा…
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Pragati Yatra Pragati Yatra