रांची. रिम्स में आयोजित सरस्वती पूजा कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा किहमेशा से चाहते थे कि रिम्स में अच्छे से पूजा अर्चना हो। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम हूं। अगर पूजा पर रोक लगती तो लोग ट्वीट करते। उन्होंने कहा कि कोशिश करूंगा कि बजट के बाद रिम्स का कायाकल्प हो। उन्होंने कहा कि यहां डॉक्टरों की कमी को पूरा करूंगा।
सरस्वती पूजा में शामिल हुए मंत्री इरफान अंसारी
वहीं सरस्वती पूजा के अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, ‘जिसमें उन्होंने लिखा, सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के पावन पर्व की जामताड़ा विधानसभा समेत समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मां सरस्वती से मेरी कामना है कि आप सभी को विद्या, विवेक और वैभव दें तथा बसंत का आगमन सभी के जीवन में सुख और समृद्धि का संचार करे।’