मंत्री जमा ने कहा- साक्ष्य के आधार पर ED करती है कार्रवाई

मंत्री जमा ने कहा- साक्ष्य के आधार पर ED करती है कार्रवाई

पटना : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की लैंड फॉर जॉब मामले में मुश्किल बढ़ सकती है। ईडी ने 11 आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया है। इस मामले को लेकर बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि यह मामला काफी लंबा है, इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते। ईडी अपने साक्ष्य के अनुसार से कार्रवाई करती है।

तेजस्वी यादव द्वारा जांच एजेंसियों का आलोचना करने पर मंत्री जाम खान ने कहा कि उनका यह पुराना आदत है। तेजस्वी यादव कभी नहीं कहेंगे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छे हैं। तेजस्वी यादव के माता राबड़ी देवी-पिता लालू यादव पूरे बिहार को 15 साल में बर्बाद किए है।

वहीं बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है।इसको लेकर मंत्री जमा खान ने कहा कि बिहार में सभी लोग चौकन्ना है। हमारे नेता नीतीश कुमार ने गंगा जमुना की तहजीब की तर्ज पर पूरे देश में मैसेज दिया है। 2005 के बाद पूरे देश की जनता जानती है। हम लोग बॉर्डर लाइन पर हैं। हमलोग चौकन्ना है, सजग है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है। बांग्लादेश में भी चैन शांति रहे, यही दुआ करता हूं।

यह भी पढ़े : सम्राट का तेजस्वी पर अटैक, कहा- जो गलती करेगा वह सवाल ही नहीं उठता कि बचेगा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: